Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup 2023, PAK vs SL : हैदराबाद में पाकिस्तान के समर्थन...

World Cup 2023, PAK vs SL : हैदराबाद में पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे, इसके क्या हैं मायनें ?

World Cup 2023, PAK vs SL :  2016 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग सात साल के बाद भारत आई है। भारत की मेजबानी में इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। मैच खेलने भारत आई पाकिस्तानी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। हैदराबाद एयरपोर्ट पर लोग ऐसे खड़े थे जैसे कोई भारत का स्टार आया हो। वहां, बाबर आजम और रिजवान के नाम के नारे लगे। उसके बाद होटल में भी शॉल और इत्र से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। और तो और हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी भरपूर खाने को मिल रही है। अब तक की मेहमाननवाजी से पाकिस्तान के लोग भी काफी खुश हैं और इसकी चर्चा लगातार की जा रही है।

World Cup 2023, PAK vs SL : हैदराबाद में पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे

हैदराबाद में पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे

इस सब के बावजूद पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देखकर आखें चौंधिया गई और यकीन नहीं हो रहा है कि अपने ही देश में इस तरह के लोग भी हैं जो दुश्मन मुल्क को अपना खास मानते हैं। जी हां, हैदराबाद के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे आप देखकर दंग रह जाएंगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच में पाकिस्तान की पारी के दौरान हैदराबाद के स्टेडियम से ‘जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा’ इसके नारे लग रहे थे। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

लोगों के इस कृत्य के बाद खुलकर हो रही है चर्चा

चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या पाकिस्तान जीतेगा के नारे लगना ठीक है ? भारत में बैठकर पाकिस्तान का साथ देना क्या भारतीय होने का परिचय है ? ये लोग कौन हैं जो इस तरह के गद्दारी अपने ही देश के साथ करने को तैयार है ? इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं…वहीं, पाकिस्तान में इसका जश्न मनाया जा रहा है। वो खुलकर कह रहे हैं कि वो हमारे भाई हैं जिन्होनें ऐसा काम किया है। वहीं मैच के बाद हीरो रहे मोहम्मद रिजवान ने भी कहा कि, “मुझे लग रहा था मानों मैं रावलपिंडी में मैच खेल रहा हूं। जिस तरह से दर्शकों ने मुझे नहीं बल्कि पूरी टीम को प्यार दिया, वो दर्शनीय था।

रिजवान ने हैदराबाद के लोगों का किया धन्यवाद

हालांकि, रिजवान ने ये भी कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, मैच के दौरान श्रीलंका को भी हैदराबाद में भरपूर समर्थन मिला, खासकर तब जब कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा पहली पारी में जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे। और खुशी भी जतायी कि हैदराबाद की भीड़ ने श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों का समर्थन किया। पाकिस्तान और ग्राउंड स्टाफ के बीच भी काफी स्पेशल कनेक्शन देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ को पाकिस्तान की जर्सी भी भेंट की और फोटो भी खिंचवाई। इस तरह का प्यार देखकर जरुर खिलाड़ी तथा हैदराबाद के कुछ लोगों पर सवालिया निशान जरुर खड़े होते हैं..

Pakistan Cricket Team : रोते बिलकते पाकिस्तान को ट्रॉफी की उम्मीद, अपनी हरकतों से विवादों ने घिरी टीम

- Advertisment -
Most Popular