Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिश्ट आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप और विवादों में घिरने के बाद से ही बॉलीवुड़ से ब्रेक का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं और इस दौरान वो अपने बच्चों के साथ वक्त गुजारेंगे।
उन्होंने ठीक ऐसा ही किया और इस बीच वो अक्सर अपने बच्चों को लेकर बात करते नजर आए। इसी कड़ी में आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद को लेकर भी मीडिया से बातचीत की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके बेटे जुनैद बाकियों से कैसे अलग हैं?
जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं आमिर के बेटे जुनैद
आपको बता दें कि आमिर खान जल्द ही सितारें जमीन पर फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेटे जुनैद को भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है, जो बहुत जल्द बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड़ डेब्यू करने वाले हैं। आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनका बेटा ‘प्रीतम प्यारे’ से बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के कैमियो भूमिका निभाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना को आने लगे थे खुदखुशी के ख्याल, जानें क्या थी ऐसी वजह
Aamir Khan ने बेटे जुनैद को लेकर किया बड़ा खुलासा
बता दें कि इस दौरान बेटे के डेब्यू पर खुलासा करते हुए ही आमिर खान ने जुनैद को लेकर कई सारी बातें भी साझा की। एक्टर ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो एक तरह का स्कूली छात्र है, जो सब कुछ जानता है और हमेशा कक्षा में टॉप करता है, लेकिन अलग-थलग रहता है और शायद ही कभी लोगों से बात करता है। वहीं इस बीच आमिर ने ये भी खुलासा किया कि जुनैद को फ्लाइट में सफर करने से ज्यादा ट्रेन में सफर करने में मजा आता है।
आमिर ने जुनैद को लेकर कही ये बात
बता दें कि आमिर ने आगे कहा कि, ‘एक इंसान के तौर पर उनके बेटे जुनैद बाकियों से थोड़े अलग हैं।” एक्टर ने बताया कि जुनैद का अलग रहने का स्वभाव आमिर और रीना के लिए चिंता का विषय था, जब तक कि वह कॉलेज में रोट्रैक्ट क्लब में शामिल नहीं हो गए और लोगों से मिलना-जुलना शुरू नहीं कर दिया। हालांकि, इस बीच आमिर ने कहा कि जुनैद में अबतक एक चीज है जो कभी नहीं बदली है और वह है जुनैद को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने की जरूरत है।