Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AFG : शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, इन 11 खिलाड़ियों...

IND vs AFG : शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

IND vs AFG : विश्व कप 2023 की शुरुआत पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के साथ हुई। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने विश्व कप की अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराया था। अब टूर्नामेंट की 9वीं भिड़ंत 10 अक्टूबर(बुधवार) को भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी। यह खेल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में एक बार फिर से कप्तान ईशान किशन के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं।

IND vs AFG : Playing-11
IND vs AFG : Playing-11

IND vs AFG : मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज फॉम में

भारत के बल्लेबाज काफी अच्छे फॉम में है। खासकर मीडिल ऑर्डर काफी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल और कोहली ने एक शानदार साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी। उस मैच में 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को खराब शुरूआत मिली थी, टीम ने मात्र 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर केएल राहुल और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की मजबूत शानदार साझेदारी हुई। विराट कोहली ने (85 रन) और केएल राहुल ने (97 रन) की नाबाद पारी खेली। भारत ने 41.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

IND vs AFG : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND संभावित प्लेयिंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

AFG संभावित प्लेयिंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

World Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की शुरुआत, रोहित शर्मा ट्रॉफी के दबाव पर ये बोले

- Advertisment -
Most Popular