Home मनोरंजन Shahrukh Khan : धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान को मिली Y+...

Shahrukh Khan : धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान को मिली Y+ सेक्यूरिटी, एक्टर को खुद उठाना होगा खर्च

0
89
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। किंग खान के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है, क्योंकि इस साल उनकी दो फिल्में पठान और जवान सुपरहिट ही नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में रही हैं। इन 2 फिल्मों के बंपर हिट होने के बाद किंग खान फैंस के चहेते स्टार तो बन ही गए है।

साथ ही इन फिल्मों के बाद अब उन्हें धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई हैं। दरअसल, हाल ही में किंग खान को कुछ धमकी भरे कॉल्स आए थे, जिसके बाद खतरे की आशंका देखते हुए उन्होंने सरकार को अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार ने उनकी मांग पूरी करते हुए उन्हें Y+ सुरक्षा दी है।

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 6 कमांडो

आपको बता दें कि सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा के तहत अब किंग खान के साथ हर समय बॉडीगार्ड के तौर पर 6 पुलिस कमांडो रहेंगे, जो कि महाराष्ट्र पुलिस की सिक्योरिटी के ही होंगे। वहीं इसके अलावा किंग खान की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी कमांडो आधुनिक हथियारों से भी लैश होंगे। बता दें कि किंग खान के ये कमांडो पूरे भारत में हर घंटे हर मिनट उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़े: Salman Khan : जब सेट पर सलमान ने गुस्से में शाहरुख पर चला दी थी गोली, राकेश रोशन के भी छूट गए थे पसीने

किंग खान की सुरक्षा के लिए कमांडो होंगे हथियार लैस

मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात ये सभी बॉडीगार्ड ग्लॉक पिस्तौल, एमपी-5 मशीन गन और एके-47 असॉल्ट राइफल से लैस होंगे। इसके अलावा किंग खान के घर पर भी हर वक्त चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Shahrukh Khan

किंग खान को खुद उठाना होगा सुरक्षा का खर्च

हालांकि इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि किंग खान की सुरक्षा का खर्च महाराष्ट्र सरकार नहीं बल्कि वो खुद ही उठाएंगे। दरअसल, देश में निजी सुरक्षा को हथियारों से लैस नहीं किया जा सकता है, इसके लिए पुलिस सुरक्षा होनी चाहिए। ऐसे में किंग खान को अपनी इस स्पेशल सुरक्षा का खर्च खुद ही उठाना पड़ेगा। इसका भुगतान एक्टर को महाराष्ट्र सरकार को करना होगा।