Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'Fighter' का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज...

ऋतिक की अपकमिंग फिल्म ‘Fighter’ का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब अपनी एक और धांसू फिल्म ‘fighter’ को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक अपने एक्टिंग के साथ-साथ डांस मूव और लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं। इस फिल्म को अब तक रिलीज हो जाना था पर इसकी डेट बढ़ती चली गई। समय-समय पर डेट में बदलाव देखने को मिले पर अब इसकी अगली रिलीज डेट को फाइनल बताया जा रहा है।

यह फिल्म 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक रोशन की यह तीसरी फिल्म होगी। इसमें ऋतिक के अलावा दीपिका भी मुख्य भूमिका में होगी। दोनों भारतीय वायुसेना के पायलट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

भारत के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को श्रद्धांजलि देने वाली इस फिल्म में अनिल कपूर भी दिखेंगे। साल 2014 की ‘बैंग बैंग’ और साल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के तर्ज पर इस फिल्म को बनाया गया है। आपको बता दें कि ‘फाइटर‘ पिछले महीने यानी सितंबर 2022 में ही रिलीज की जानी थी लेकिन इसकी तारीख बदल दी गई। पहले फिल्म का रिलीज डेट बदलकर जनवरी 2023 किया गया मगर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से क्लैश के चलते रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। काफी सोच विचार के बाद फिल्म को अब 25 जनवरी 2024 को रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

- Advertisment -
Most Popular