Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShubhman Gill Health Updates : भारत के लिए गुड न्यूज़, ऑस्ट्रेलिया के...

Shubhman Gill Health Updates : भारत के लिए गुड न्यूज़, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं गिल

Shubhman Gill Health Updates : रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए भारतीय टीम तैयार है। शुभमन गिल को लेकर भी एक बड़ी अहम खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच ने उनके फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। उन्होनें कहा है कि शुभमन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं हुए हैं। द्रविड़ ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेडिकल टीम गिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया है।

टीम इंडिया के हेड कोच ने मीडिया के सवाल का दिया जवाब

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में शुभमन गिल की फिटनेस पर अपडेट दिया। राहुल द्रविड़ ने कहा, “शुभमन गिल फिलहाल बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम ने उन्हें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर नहीं किया है। हम देखेंगे कि वह आठ तारीख को कैसा महसूस करते हैं।“

शुभमन गिल के जगह ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,  वर्ल्ड कप में अगर गिल शुरुआत के कुछ मुकाबले नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। किशन भी गिल की तरह काफी अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि उन्होंने लंबे समय तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। लेकिन बतौर ओपनर भी उनके पास काफी अच्छा अनुभव है। गिल जल्द ही दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन सकते हैं। बाबर आजम की रेटिंग इस वक्त 857 की है। वहीं शुभमन गिल की रेटिंग 839 है। यानी शुभमन गिल बाबर आजम से महज 18 रेटिंग अंक पीछे हैं।

Shubhman Gill का वनडे में कमाल का प्रदर्शन

गिल 2023 में वनडे में भारत के लिए अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वे 20 मैचों की 20 पारियों में 72.35 की औसत से 1230 रन स्कोर कर चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में वे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular