Hima Das : “वह भले ही शुरुआत में पीछे चल रही थी, लेकिन मुझे तो पता चल गया था कि आज वह गोल्ड जीतने वाली है।” गर्व और खुशी से भरपूर ये शब्द हिमा दास के कोच निपुण दास के हैं, जिन्होनें 18 साल की हिमा दास के लिए कहा था जब हिमा ने इतिहास रचते हुए विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ रेस में पहला स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद से वो रुकी नहीं और पूरे भारत में उनकी गुंज सुनाई देने लगी थी। लेकिन आज आलम ये है कि हिमा कहीं खो सी गई हैं। वो अब दिखाई नहीं देती। यही कारण है कि चीन में हो रहे एशियन गेम्स में उनको काफी याद किया जा रहा है। आखिर क्या हुआ उनके साथ, इस वीडियो में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं..
नाडा ने हिमा दास को अस्थायी तौर पर किया निलंबित
कारण ये है कि भारत की स्टार एथलीट हिमा दास पिछले एक साल में तीन बार सस्पेंड की जा चुकी हैं। जी हां, उनपर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगता आया है। नियम के उल्लंघन के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी यानी नाडा ने हिमा दास को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि वो अगले तीन साल तक कोई भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगी।
इसके अलावा चोट का भी काफी ज्यादा रोल है। वह चोट के कारण चीन में होने वाले एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं हैं। हिमा को एशियन गेम्स से पहले अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था। लेकिन चोट के कारण वो इस चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाईं। एशियन गेम्स में जाने के लिए यहां उनका ट्रायल होना था। हालांकि, एशियन गेम्स में उनका रिकार्ड काफी बढ़िया है। हिमा दास ने 2018 में हुए एशियन गेम्स में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल जीता था।
पीटी ऊषा से होती थी Hima Das की तुलना
वो जिस तरीके से टूर्नामेंट में परफॉम करती थी, लोग उन्हें दिग्गज एथलिट पीटी ऊषा से तुलना करते थे। लेकिन अब उनका करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि वो मैदान पर वापस लौट भी पाएंगी या नहीं।
World Cup 2023 : भारत का चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा! Gilchrist ने की भविष्यवाणी