ICC World Cup 2023 : आज से वनडे विश्व कप की शुरुआत हो रही है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। यहां पर आज यानी 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी के तौर पर स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा को भी काफी बढ़ा दिया गया है। 48 मैच, 45 दिन, 10 देश और 10 विश्व स्तरीय मैदानों में अब तक का सबसे उत्कृष्ट वनडे विश्व कप खेला जाएगा। आज का मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही इस महाकुंभ का आगाज हो रहा है।
ICC World Cup 2023 : मैच में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अपनी ही सरजमीं पर इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने जा रही रोहित की पलटन को कई पूर्व खिलाड़ियों ने खिताब का प्रबल दावदेार बताया है। वहीं, काफी लोगों का मानना है कि विश्व कप की ट्रॉफी इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया उठा सकती है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
अहमदाबाद के सीपी जीएस मलिक ने एएनआई से कहा, पुलिस ने सभी तैयारी कर ली हैं। 3500 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। इसमें तीन एडिशनल कमिश्नर्स, 13 डीसीपी रैंक अधिकारी और 18 एसीपी शामिल रहेंगे, जिनका उपयोग 500 होम गार्ड्स के साथ किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है, जिसकी जानकारी हमने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। हमारे पास 9 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड भी हैं। जल्द प्रतिक्रिया देने वाली टीम भी वहां होगी और कई बचाव कार्य स्पॉट पर चलेंगे।
ICC World Cup 2023 : 10 टीमें 10 शहर
आपको बता दें कि पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट खेलती दिखेंगी। भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे। हैदराबाद में तीन मैच, बाकी नौ शहरों यानी अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्म अप मैचों का वेन्यू चुना गया था।