Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC World Cup 2023 : टिकट के जुगाड़ में फैंस ने विराट...

ICC World Cup 2023 : टिकट के जुगाड़ में फैंस ने विराट कोहली से की मांग, बोले- घर पर बैठकर ही मैच देखें

ICC World Cup 2023 का आगाज होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है बल्कि इसमें मनोरंजन का भी तड़का भी लगता है।  साल 2011 के बाद एक बार फिर भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World cup) होने जा रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। फैन्स की कोशिश किसी भी तरह से टिकट हासिल कर स्टेडियम में जाकर मैच देखने की है। ऐसे में वो हर तरह के जुगाड़ लगाकर टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, टिकट की बड़ी मांग है लेकिन सारे स्टेडियम अभी से ही बुक कर लिए गए हैं। ऐसे में कईयों ने क्रिकेटरों से टिकट की अपील करने लगे हैं। यही कारण है कि विराट कोहली को भी रिक्वेस्ट करना पड़ गया कि उनसे टिकट के लिए मैसेज या रिक्वेस्ट ना करें।

whatsapp image 2023 10 04 at 111722 am 651d11fe19821

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की रिक्वेस्ट

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हंसती हुई इमोजी के साथ लिखा, ‘जैसा कि हम विश्व कप के करीब हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि आप पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों के लिए अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।’  भारत को पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद टीम इंडिया जब नीदरलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने तिरुवनंतपुरम पहुंची तो इस मैच में भी बारिश विलेन साबित हुई। फैंस दोनों वॉर्म मैच का लुत्फ उठाने में कामयाब नहीं हो सके। अब टीम इंडिया सीधे 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने चेन्नई में उतरेगी।

अनुष्का ने विराट की स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा “और मुझे इसमें कुछ जोड़ने दें, अगर आपके मैसेज का जवाब नहीं मिलता है तो मुझसे मदद की गुहार न लगाएं। समझने के लिए धन्यवाद।”

whatsapp image 2023 10 04 at 111723 am 651d122fbc3d7

विश्व कप 2023 में भारत के मैच का शेड्यूल

8 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई.
11 अक्टूबर – बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली.
15 अक्टूबर – बनाम PAK, अहमदाबाद.
19 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश, पुणे.
22 अक्टूबर – बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला.
29 अक्टूबर – बनाम इंग्लैंड, लखनऊ.
2 नवंबर – बनाम क्वॉलीफाई 2, मुंबई.
5 नवंबर – बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता.
11 नवंबर – बनाम क्वॉलीफायर 1, बेंगलुरु.

ICC Cricket World Cup 2023 : भारत नहीं खेल पाया अपने दोनों अभ्यास मैच, ‘रोहित ब्रिगेड’ के हाथ कुछ भी नहीं लगा

- Advertisment -
Most Popular