IND vs NPL Highlights : एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है। एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और टी20 की इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाली टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए नौ विकेट 179 रन बना लिए और इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में सिर्फ 23 रन से पीछे रह गई। भारत की ओर से युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और जायसवाल ने पावरप्ले के अंदर विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 50+ पहुंचाया। जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक महज 22 गेंदों में पूरा किया। हालांकि, गायकवाड क्रिज पर देर तक नहीं टिक सका और वह 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन जयसवाल एक तरफ से लंबे हीट लगाते रहे। बायें हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने टी20I फॅार्मेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॅार्ड टीम इंडिया के ऑपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम दर्ज था। आखिरी में शिवम दुबे (25) और रिंकू सिंह (37) ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को 202 रन पर पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम
जवाब में नेपाली टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए नौ विकेट 179 रन बना लिए और इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में सिर्फ 23 रन से पीछे रह गई। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, आसिफ शेख के रुप में नेपाल को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद नेपाल ने जल्दी-जल्दी तीन और विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपेंदर सिंह और संदीप जोरा ने नेपाल की पारी संभाली। हालांकि, वो भी ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाए और जल्दी से आउट हो गए। इस तरह से टीम 179 रन ही बना पाई और मैच 23 रन से हार गए।