Irfan Pathan : वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दिग्गजों ने अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का एलान भी करने लगे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है। उन्होनें भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा है कि मैं देखना चाहता हूं कि टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
Irfan Pathan ने अपनी पसंदीदा टीम बताई
वहीं, स्टार स्पोर्ट्स से विशेष रूप से बात करते हुए इरफान पठान ने अपनी वर्ल्ड कप पसंदीदा टीम बताई। उन्होंने कहा, “मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है और मुझे वास्तव में लगता है कि वे पसंदीदा में से एक हैं। एशिया कप, और जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में भी खेला। मुझे लगता है कि वे सभी बक्सों पर सही निशान लगा रहे हैं।”
इरफान पठान ने कहा, “उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपके पास मोहम्मद शमी जैसा खिलाड़ी है, जो लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, जो खुद एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है, इसलिए यह दिखाता है कि भारत के पास किस तरह की टीम है और साथ ही बेंच भी है। भारत के पास ताकत है।”
पाकिस्तानी क्रिकेटरों का शानदार तरीके से स्वागत
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम बीते बुधवार (27 सितंबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंची। भारत में पाकिस्तान क्रिकेटर्स का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से बेहद ही खुश दिखाई दिए। हालांकि, पीसीबी चीफ ने तब भी दुश्मन मुल्क कह कर इसे खराब करने की कोशिश की। इसको लेकर इरफान पठान ने कहा कि हमारी मेहमाननवाजी से काफी सरप्राइज है कुछ लोग। भारत में आने वाली टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप यादगार रहेगा।
Irfan Pathan के निशाने पर एक बार फिर से पाकिस्तानी प्रशंसक, ट्वीट कर उड़ाया मजाक