Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup History : विश्व कप में कंगारुओं का रहा है जलवा,...

World Cup History : विश्व कप में कंगारुओं का रहा है जलवा, देखें कितने देशों ने जीती ट्रॉफी

World Cup History | Trophies Winners List 1975 To 2019 : वनडे विश्व कप का महत्व और प्रतिष्ठा आज भी बरकरार है और यह प्रतियोगिता हर चार साल में आयोजित की जाती है। वनडे विश्व कप का आयोजन पहली बार 1975 में इंग्लैंड में हुआ था। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य क्रिकेट को एक नए रूप में प्रस्तुत करना था, जिसमें हर टीम को एक-एक दिन का समय मिलता है, ताकि वे अपने कौशल को प्रदर्शन कर सकें और एक नए प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का हिस्सा बन सकें। पहले वनडे विश्व कप में केवल 8 टीमें भाग ली थीं, जबकि आजकल की विश्व कप में 10 से ज्यादा टीमें भाग लेती हैं। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल मैच में पहुंचती है।

World Cup History : विश्व कप में कंगारुओं का रहा है जलवा

भारत ने दो बार यह टूर्नामेंट जीता

इस प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण और यादगार क्रिकेट पल हुए हैं। 1983 में, भारत ने पहली बार वनडे विश्व कप जीता और इसका इहास बना दिया। कप्तान कपिल देव की अगुआई में टीम ने वेस्ट इंडीज को हराया और क्रिकेट के इतिहास में एक नया मील का पत्थर रखा। वनडे विश्व कप का सबसे सफल टीम आजकल ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने प्रतियोगिता को 5 बार जीता है और क्रिकेट के इतिहास में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है।

1975 से आज तक के विजेताओं की लिस्ट

  • 1975- वेस्टइंडीज
  • 1979- वेस्टइंडीज
  • 1983- भारत
  • 1987- ऑस्ट्रेलिया
  • 1992- पाकिस्तान
  • 1996- श्रीलंका
  • 1999- ऑस्ट्रेलिया
  • 2003-ऑस्ट्रेलिया
  • 2007- ऑस्ट्रेलिया
  • 2011- भारत
  • 2015- ऑस्ट्रेलिया
  • 2019- इंग्लैंड

वेस्टइंडीज ने शुरुआती दो वर्ल्ड कप जीते

बता दें कि कंगारू टीम 2 बार उपविजेता टीम भी रही है। इंग्लैंड ने 1 बार विश्व कप का खिताब जीता। साल 2019 में इंग्लैंड ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। शुरुआती के दो वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज के नाम रहे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की मेहनत, कौशल और जोश का प्रदर्शन इसके महत्व को और भी बढ़ा देता है, और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अनूठा मौका होता है जब वे अपनी पसंदीदा टीम के साथ जुड़कर उनका समर्थन कर सकते हैं।

ICC World Cup 2023 : विश्व कप से ठीक पहले भारतीय स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, अक्षर को रिप्लेस करेंगे अश्विन

- Advertisment -
Most Popular