Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsian Games 2023 : वीमेंस के बाद अब मेंस क्रिकेट टीम से...

Asian Games 2023 : वीमेंस के बाद अब मेंस क्रिकेट टीम से भी गोल्ड की उम्मीद, रुतुराज की सेना पहुंची चीन

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम चीन के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्‍टूबर को करेगी। हांगझोऊ में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम तैयार है। रैंकिंग में आगे होने के कारण टीम इंडिया को डायरेक्ट क्वाटर फाइनल में जगह मिली है। चूंकि आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान टॉप-5 रैंक वाली टीमें हैं। इसलिए भारत को यहां वरीयता दी गई है।

 Asian Games 2023 : वीमेंस के बाद अब मेंस क्रिकेट टीम से भी गोल्ड की उम्मीद

रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में टीम इंडिया का कमान

युवाओं से भरी हुई इस भारतीय टीम का कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है। इस टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। यशस्‍वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है। शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह।

स्‍टैंडबाई खिलाड़ी – यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा और साई सुदर्शन।

 Asian Games 2023 : वीमेंस के बाद अब मेंस क्रिकेट टीम से भी गोल्ड की उम्मीद

एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड

आपको बता दें कि वीमेंस क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

Asian Games 2023 | India W vs Sri Lanka W Final : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्‍स में जीता गोल्‍ड मेडल

- Advertisment -
Most Popular