Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीWhatsapp Channel Feature से हैं अनजान तो यहां जानें सबकुछ, ऐसे करें...

Whatsapp Channel Feature से हैं अनजान तो यहां जानें सबकुछ, ऐसे करें क्रिएट, ज्वाइन या अनफॉलो

Whatsapp Channel Feature : वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नए फीचर को एड किया था जिसके बाद काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, मैसेंजिग एप ने चैनल्स फीचर लॉन्च किया है, जो इंस्टाग्राम पर मौजूद फीचर के समान है। वॉट्सऐप के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना चैनल या ग्रुप बनाकर लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं। लेकिन इस फीचर में अभी रिप्लाई का ऑप्शन नहीं है, जिसे जल्द ही वॉट्सऐप अपडेट करने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके लिए भी कंपनी इसपर काम कर रही है। WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स को चैनल अपडेट का जवाब देने के लिए एक नई फीचर के साथ 2.23.20.6 अपडेट मिल रहा है।

अब इसमें एक सिक्योरिटी फीचर भी जोड़ा गया है

हालांकि, यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा। फिलहाल ये नया फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोल आउट करेगी। वहीं कंपनी ने अब इसमें एक सिक्योरिटी फीचर भी जोड़ा है जिसे हाल ही में WABetaInfo की रिपोर्ट में देखा गया है। बता दें कि ये अपडेट  स्थानीय कानूनों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्लेटफ़ॉर्म को कुछ क्षेत्रों में कुछ कंटेंट को बैन करने की सुविधा मिल सकती है।

ऐसे बना सकते हैं वॉट्सऐप चैनल

  • अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें।
  • अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें।
  • इसके बाद अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है
    चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें।
  • अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं।
  • ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा।

कैसे ज्वाइन करें Channel, ये भी जानें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन स्क्रॉल डाउन करके Channels के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • नीचे की ओर आपको Find चैनल्स का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ सकते हैं।

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और संभावित फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular