Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsian Games 2023 | Nepal vs Mongolia highlights : एक-एक कर कई...

Asian Games 2023 | Nepal vs Mongolia highlights : एक-एक कर कई रिकार्ड हुए धराशायी, नेपाल ने वो किया जो आज तक किसी ने नहीं किया

Asian Games 2023 | Nepal vs Mongolia highlights : एशियन गेम्स में नेपाल की क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना तक ना की होगी। नेपाल की टीम ने सबसे बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। उसने एक के बाद एक कई रिकोर्ड एक मैच में ही बना डाले। टी20 में नेपाल 300 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम बनी है। वहीं, नेपाल के बैटर कुशल मल्ला ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोका है। उन्होंने महज 34 गेंद में शतक जड़ा है। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 9 गेंद में ही टी20 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए।

मंगोलिया को मिला 315 रनों का बड़ा लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने काफी शानदार शुरुआत की। नेपाल द्वारा मंगोलिया को 315 रनों के पहाड़ का लक्ष्य दिया गया। लिहाज़ा मंगोलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मंगोलिया 41 रन पर ऑल आउट हो गई और नेपाल ने 273 रनों से यह मैच जीत लिया जो कि टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में नेपाल की ओर से बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए।

एक के बाद एक रिकार्ड हए धराशायी

कुशल भुर्तल ने 23 गेंदों में 19 रन ठोके, जबकि आसिफ शेख ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए। इनके बाद मैदान पर जो तूफान आया कि हर कोई देखते रह गया। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्के के दम पर नाबाद 137 रन ठोके तो दूसरे छोर पर रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के के दम पर 61 रन की पारी खेली। भारत की बात करें तो अभी भारत का मुकाबला बाकी है। भारत का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और पहले दो मैचों में खेले थे।

Yuzvendra Chahal-dhanashree verma Divorce : खुद को पीछे रखकर वाइफ को बढ़ाया आगे, अब वाइफ ने दे दिया धोखा ?

- Advertisment -
Most Popular