Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलVaranasi Stadium : पीएम मोदी ने वाराणसी में 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' की...

Varanasi Stadium : पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ की रखी नींव, 2025 तक बनकर हो जाएगा तैयार

Varanasi Stadium : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को वाराणसी में 451 करोड़ की लागत के ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ की आधारशिला रखी। ये पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है जहां इंटरनेशनल मैच आयोजित किए जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत का पहला बहुस्तरीय खेल परिसर है जो दिव्यांगजनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अब खेल को लेकर समाज की सोच बदली है।

Varanasi Stadium
Varanasi Stadium

पीएम ने कहा – जो खेलेगा वहीं खिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा। आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

2025 तक स्टेडियम बनकर हो जाएगा तैयार

बता दें कि वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। राजातालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास बनने वाले इस स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है।

ICC Ranking : तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, रचा इतिहास

- Advertisment -
Most Popular