Tecno Phantom V Flip : दिग्गज टेक कंपनी टेक्नो ने अपने पहले क्लैमशेल स्मार्टफोन यानी Tecno Phantom V Flip को लॉन्च कर दिया है। ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी ने सिंगापुर में आयोजित TECNO फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 इवेंट में ग्लोबल स्तर पर इस हैंडसेट को लॉन्च किया। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ-साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Tecno Phantom V Flip की कीमत
Tecno Phantom V Flip 5G को आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर ऑप्शनो में पेश किया गया है। हैंडसेट का एकमात्र 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। फोल्डेबल 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया है कि फोन जल्द ही अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा।
Tecno Phantom V Flip के फीचर्स
यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फुलएचडी+ डिस्प्ले एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स ब्राइटनेस मिलती है। वहीं फोन की बाहरी ओर 1.32 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है जो राउंड शेप में है।
Phantom V Flip 5G एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 13.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ Quad फ्लैशलाइट यूनिट है। इसका 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्राइमरी डिस्प्ले के ऊपर होल-पंच स्लॉट में दिया गया है। Tecno Phantom V Flip 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, NFC और ब्लूटूथ 5.1 दिए गए हैं। इसकी 4,000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tecno Phantom V Fold जल्द होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें इसके फीचर्स