World Cup | Pakistan’s Cricket team : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका से हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच कहासुनी की खबरें भी सामने आई थी। रिपोट्स में ये भी बताया गया कि दोनों के बीच रिजवान को बीच बचाव करना पड़ा। मैच की बात करें तो उस मैच में श्रीलंका ने रोमांचक जीत दर्ज कर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। फैंस इस हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार बता रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग उनका बचाव भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जावेद मियांदाद और मिस्बाह उल हक का नाम जुड़ गया है जिन्होनें बाबर का बचाव किया है।
जावेद मियांदाद और मिस्बाह उल हक ने बाबर का किया बचाव
40 के दशक के ग्लोबल क्रिकेट इवेंट पाकिस्तान में आयोजित की गई जहां दोनों क्रिकेटरों ने खुलकर मीडिया से बात की। मियांदाद ने कहा कि सिर्फ बाबर आजम को दोष क्यों दिया जाए जब बाकी टीम के खिलाड़ियों ने भी भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होनें कहा – “हमारी टीम उतनी बुरी नहीं है जितना बुरा उसने एशिया कप में खेला है। टीम में विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन बहुत क्षमता है। सिर्फ एक चीज है कि हमारे खिलाड़ी इतने ज्यादा लोगों के सामने कितनी जल्दी भारतीय परिस्थितियों का सामना करते हैं।“
वर्ल्ड कप नजदीक लेकिन Pakistan’s Cricket team असमंजस में
उन्होनें आगे कहा कि बाकी टीमें अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करके भारतीय पिचों पर ढलने की ओर बढ़ रही हैं और हम दो हार के बाद विवाद में अटके हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत बहुत नजदीक है। पांच अक्टूबर से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि जिस तरीके से पाकिस्तान की टीम एशिया कप में प्रदर्शन की है, उसके हिसाब से पाकिस्तान की टीम में काफी बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल देखना होगा कि कब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एलान करता है।
Pakistan Team: बाबर आजम के लिए खतरे की घंटी, शान मसूद बनाए जा सकते हैं पाकिस्तान के अगले कप्तान !