Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme C53 : नए वेरियंट के साथ फिर से मार्केट में की...

Realme C53 : नए वेरियंट के साथ फिर से मार्केट में की एंट्री, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Realme C53 : स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने Realme C53 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च किया है। अब तक भारतीय बाजारों मे रियलमी सी53 स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट मौजूद था लेकिन अब इसे 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को जुलाई मे ही भारतीय मार्केट में पेश किया था।

Realme C53
Realme C53

Realme C53 की कीमत और बिक्री

कीमत की बात करें तो Realme C53 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। ये कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प की है, जबकि 6GB रैम + 64GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 10,999 रुपये है। बिक्री 20 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Realme C53 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जहां तक फीचर्स की बात है इस डिवाइस में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करे तो इस में UniSoC T612 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition पर काम करता है।

Realme C53 : कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और पोर्ट्रेट रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन 3x in-सेंसर डिजिटल ज़ूम के साथ आ रहा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिल रहा है ।

Realme C53 के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एक मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, बता दें कि इस फीचर को पहली बार Realme C55 के साथ पेश किया गया था। साथ ही Realme C53 में डुअल सिम, 4जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं।

Realme C51 : C-सीरीज स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए रियलमी ला रहा धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

- Advertisment -
Most Popular