Bobby Deol : देओल फैमिली या यूं कहे तो हिंदी सिनेमा की सबसे खुशमिजाज फैमिली, आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का कारण बनी ही रहती है। देओल फैमिली हमेशा से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी रही है। चाहे वो बात हो धर्मेंद्र की या फिर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की। सभी बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र की पत्नी हेमामालिनी और बेटी ईशा देओल भी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं।
हमेशा से ही सुपरस्टार्स की फैमिली रही है देओल फैमिली
एक तरह से देखा जाए तो देओल फैमिली में सभी एक ना एक समय में सुपरस्टार रह चुके हैं। इस फैमिली को फिल्म इंडस्ट्री की खुशमिजाज फैमिली भी कहा जाता है, क्योंकि सिल्वर स्क्रीन हो या रियल लाइफ हर बार सभी को एक साथ खुश रहते हुए ही देखा गया है। हालांकि अनबन तो हर परिवार में होती ही है, तो देओल फैमिली भी इससे कैसे बच सकती थी। इस फैमिली में भी एक ऐसा दौर आया था, जब बाप और बेटे की लड़ाई ही खबरों की नंबर वन सुर्खियां बन गई थी।
जब Dharmendra को अपना दुश्मन मान बैठे थे Bobby Deol
दरअसल, हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र और उनके छोटे बेटे बॉबी देओल के बीच की लड़ाई की। गौरतलब है कि बॉबी देओल फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के साथ, गुड लुक्स और चार्म से लोगों का दिल जीतते आए हैं। वहीं पर्सनल लाइफ में भी आज के समय में पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और बड़े भाई सनी देओल (Sunny Deol) के साथ उनकी इक्वेशन को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसी वजह से लोग देओल फैमिली के फैन भी हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र से नफरत किया करते थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने ही पिता के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी और वो घर तक छोड़ने पर आ गए थे। बॉबी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता के साथ रिश्ते बहुत खराब थे। खास बात तो यह है कि उस समय बॉबी महज 18 साल के थे।
बॉबी की इस हरकत की वजह से परेशान थे धर्मेंद्र
दरअसल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की जोड़ी की लोग मिसाल देते हैं, इसलिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि बाप-बेटे के बीच कभी ऐसी भी अनबन थी। हालांकि जब बॉबी 18 साल के थे तब वो पहली बार डिस्को गए थे। गौरतलब है कि देओल फैमिली हमेशा से ही लाइमलाइट और इंडस्ट्री की चमक-धमक दुनिया से दूर रही है। ऐसे में धर्मेंद्र को ये डिस्को जाना, पार्टियों में मस्ती करना ज्यादा पसंद नहीं था और वो अपने बेटों से भी यही उम्मीद करते थे। ऐसे में बॉबी के डिस्को जाने की बात पर धर्मेंद्र भड़क गए थे। हालांकि बॉबी भी कहां मानने वाले थे। उन्होंने तो धर्मेंद्र के खिलाफ ही बगावत छेड़ दी।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना को आने लगे थे खुदखुशी के ख्याल, जानें क्या थी ऐसी वजह
जब अपने ही पिता को दुश्मन मान बैठे थे बॉबी देओल
इस बात का खुलासा करते हुए बॉबी ने एक बार कहा था कि, मैं 18 साल की उम्र में पहली बार डिस्को गया था और उसके बाद से मेरे अदर बगावत जाग गई थी। कई सालों तक मैं अपने पेरेंट्स की बात टालता रहा। मैं अपने पिता की बातों को इग्नोर कर देता था, जबकि वह चीजें मेरे अच्छे के लिए समझाते थे। मैं अंधा हो गया था और फैसला कर लिया था कि उनकी कोई बात नहीं सुनूंगा। ये समय ऐसा था जब मेरा पिता के साथ रिश्ता बहुत खराब फेज से गुजर रहा था।
धर्मेंद्र की डांट और सलाह को रोक-टोक समझने लगे थे बॉबी देओल
दरअसल, बचपन में बॉबी का ज्यादा वक्त धर्मेंद्र के साथ नहीं बीता क्योंकि हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार होने के नाते धर्मेंद्र ज्यादात्तर अपने काम में ही बिजी रहते थे। इसलिए उनके और बॉबी के बीच हमेशा ही एक गैप रहा। जैसे-तैसे सनी तो ये बात समझ जाते थे, लेकिन बॉबी को ये बाते काफी खलती थीं। इसके साथ ही बॉबी को दोस्तों के साथ घूमना-फिरना और क्लब जाना ये सब बहुत पसंद था। ऐसे में जैसे-जैसे वो बड़े हुए तो धर्मेंद्र की डांट और सलाह को रोक-टोक समझने लगे। ऐसे में डिस्को जाने और दोस्तों में बॉबी इस कदर अंधे हो चुके थे कि पापा की कोई बात नहीं सुनते थे और उन्ही के खिलाफ बगावत कर बैठे थे।
ऐसे हुई थी दोनों के बीच सुलह
हालांकि धीरे-धीरे उन्हें ये बातें समझ आने लगीं कि आज वो जिस ऐशो-आराम की लाइफ जी रहे हैं और लग्जरी बंगले में रह रह हैं तो ये सिर्फ उनके पिता की मेहनत ही है। और तब जाकर बॉबी ने धर्मेंद्र से मांफी मागी थी और उसके बाद से दोनों के बीच सब ठीक होने लगा था। उस समय की इस समझ का ही कमाल है कि आज धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।