Home मनोरंजन Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी की ट्रोलिंग को लेकर...

Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी की ट्रोलिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलें- ‘किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं’

0
60
Ashish Vidyarthi
Ashish Vidyarthi

Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी बीते लंबे समय से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर ने रुपाली बरुआ के साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया खुब वायरल हो रही हैं। आशीष ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी। दोनों इसी साल मई में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली के लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद से ये कपल ट्रोल हो रहा है। जब भी आशीष कोई फोटो शेयर करते हैं तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। अब इस ट्रोलिंग पर आशीष और रुपाली ने रिएक्ट किया है।

Ashish Vidyarthi

Ashish Vidyarthi और रुपाली ने किया अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आशीष और रुपाली ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि, मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं क्योंकि उन लोगों को मैं नहीं जानती हूं। उन्होंने वह देखा है जो नॉर्मल लोगों के लिए सामान्य नहीं क्योंकि उन्हें इस बारे में नहीं पता है।

रुपाली ने आगे कहा- वह बाहर आकर लोगों को कोई क्लैरिटी नहीं देंगी। ये मुझे प्रभावित नहीं करता है क्योंकि मैं ज्यादा कमेंट नहीं पढ़ती हूं। मेरे करीबी लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे किसी की पुष्टि की जरुरत नहीं है। आशीष ने ट्रोलिंग पर कहा- प्यार और स्नेह वाली दो चीज़ें- आपको कोई बात साबित करने की ज़रूरत नहीं है। हम दोनों वहां किसी बात को साबित करने के लिए नहीं थे। न परेशान हों, न गुस्सा हों, बल्कि कुछ ऐसा करें जिससे आपको ख़ुशी मिले।

ये भी पढ़े: Hema Malini-Dharmendra: धर्मेंद्र संग शादी के लिए राजी नहीं थे हेमा मालिनी के पिता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है आशीष विद्यार्थी

वहीं आशीष विद्यार्थी के करियर की बात करें तो वो फिल्म के बड़े सितारों में शामिल है। लोग उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं। उन्होंने 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सिनेमा में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1986 में की थी।