Instagram Reels Download: सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज के समय में लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कुछ लोगों के लिए यह कमाई का भी साधन है। बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय हो चुका है। टिक-टाक के बैन होने के बाद लोग अब इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं। इंस्टाग्राम रील्स लोगों को बहुत अलग और अच्छे लगते हैं। लोग अलग-अलग चीजों पर रील्स बनाते हैं, जिसे यूजर्स कई बार सेव करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि रील्स को कैसे सेव करते हैं।
कैसे करें रील्स को डाउनलोड
इंस्टाग्राम पर रील्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है लेकिन एक ट्रिक की मदद से रील्स डाउनलोड की जा सकती है।
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से रील्स डाउनलोड ऐप इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद, इंस्टाग्राम ओपन करें और अपनी मनपसंद रील्स का यूआरएल (URL) कॉपी करें।
स्टेप 3: रील्स डाउनलोड ऐप ओपन करें और वहां लिंक को पेस्ट कर दें।
स्टेप 4: जैसे ही आप लिंक पेस्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर वो ही वीडियो दिखाई देगी। वहीं उस वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देंगा। डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही वीडियो आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगी।
ठीक इसी तरह से फेसबुक पर मौजूद वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए बस ब्राउजर में फेसबुक डाउनलोडर लिखकर सर्च करना होगा। वीडियो के लिंक को कॉपी कर पेस्ट करें और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।