Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनShujaat Saudagar: ‘बंबई मेरी जान' के जरिए पूरी हुई निर्देशक शुजात सौदागर...

Shujaat Saudagar: ‘बंबई मेरी जान’ के जरिए पूरी हुई निर्देशक शुजात सौदागर की ये ख्वाहिश, बोलें- ‘20 सालों से उनके साथ…’

Shujaat Saudagar: इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक शुजात सौदागर आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शुजात इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। ये सीरीज दारा कादरी के जीवन और उत्थान के बारे में हैं। यह कहानी एक पिता इस्माइल कादरी के जरिए से बताई गई है, जो एक ईमानदार पुलिसकर्मी है, जो अपने जिम्मेदारियों के बीच फंसा हुआ है।

10 एपिसोड की यह सीरीज प्रकृति के साथ कहानी को जटिल रूप से बुनती है। के के मेनन और अविनाश तिवारी इस सीरीज में मेन लीड निभाते नजर आएंगे। कास्टिंग पर विचार करते समय निर्देशक और को-प्रोड्यूसर शुजात सौदागर ने इस्माइल कादरी की भूमिका के लिए के के मेनन के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

Shujaat Saudagar

Shujaat Saudagar की के के मेनन के साथ करने की ख्वाहिश हुई पूरी

शुजात सौदागर ने हाल ही में बताया कि, ‘के के’ के लिए बिना दिमाग वाले, एक पागल व्यक्ति की एक स्क्रिप्ट भेजी थी। मैं लगभग 20 सालों से उनके साथ काम करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कभी बात नहीं बन पाई. साथ में यह भी कहा कि अगर कोई है जो इस्माइल कादरी की भूमिका के साथ न्याय कर सकता था, तो वह यही शानदार अभिनेता था।

मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो आगे आए और उसका एक खास व्यक्तित्व हो। एक ऐसी चमक हो जो बहुत कुछ कहती हो। मेरे मन में यह धारणा थी कि लोग सिर्फ कैरेक्टर को देखते हैं। एक ही बार में उसकी पिछली कहानी, उसके जीवन को समझते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि ‘के के’ ने इस रोल को कितना आसान बना दिया है।”

Shujaat Saudagar

ये भी पढ़े: https://youtu.be/3HNVSSt9kyY?si=aeE0eFarmlvbx8zr

‘बंबई मेरी जान’ स्टारकास्ट

वहीं ‘बंबई मेरी जान’ की बात करें तो ये सीरीज 14 सितंबर को अपने वर्ल्ड प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।सीरीज़ में अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य के साथ अमायरा दस्तूर भी लीड कास्ट में हैं। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा बनाई गई है। ये सौदागर द्वारा निर्देशित भी है। 10 एपिसोड वाली यह हिंदी वेब सीरीज़ का प्रीमियर  प्राइम वीडियो पर होगा। इसका प्रीमियर न केवल भारत में, बल्कि 240 देशों और क्षेत्रों में भी होगा।

- Advertisment -
Most Popular