Asia Cup 2023 : एशिया कप का टूर्नामेंट बारिश के कारण लगभग धूल गया है। खासकर भारत के मैच तो बारिश के काफी ज्यादा प्रभावित दिखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, भारत और नेपाल के बीच मैच में भी बारिश ने खलल डाला था। इस कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच का फैसला हुआ था। अब तीसरे मैच में भी बारिश के चलते काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के पास एशिया कप में बने रहने के कितने चांस है आइए जानते है……
सुपर-चार के अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर
फिलहाल सुपर-चार का मुकाबला खेला जा रहा है। अंक तालिका की बात करें तो सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पाकिस्तान है। उसके एक मैच में दो अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रनरेट +1.051 है। दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है। उसके भी एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे है। श्रीलंका का नेट रनरेट +0.420 है। तीसरे स्थान पर भारत है। उसे अभी अपना पहला मैच खेलना है। अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं। वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है। उसका नेट रनरेट भी काफी खराब है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है।
भारत के आगे जाने के कितनें फीसदी है चांस ?
कोलंबो मे लगातार बारिश हो रही है। आज भारत की मुकाबला अगर खेला भी जाएगा तो वो रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होता है तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों को अंक बांटने पड़ेंगे। अगर मैच रद्द होता है तो भारत खाते में एक अंक जुड़ जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के दो मैच में तीन अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत को और सभी मुकाबले जीतने होंगे और ये भी उम्मीद करनी होगी कि वो सभी मैच बारिश के बिना खेला जा सके। अगर ऐसा हो पाता है तो भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है इस टूर्नामेंट में बने रहने का। अब देखना होगा कि बारिश कितना साथ देता है और किस टीम को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है।