Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीXiaomi 13T Series : ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है...

Xiaomi 13T Series : ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है शाओमी का यह फोन, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

Xiaomi 13T Series : दिग्गज टेक कंपनी शाओमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फोन का नाम Xiaomi 13T सीरीज होगा जिसमें दो स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro होंगे।  इसके लिए कंपनी ने लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इन हैंडसेट्स को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही हैं और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हुए हैं। ये अपकमिंग फोन्स संभावित तौर पर पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro के उत्तराधिकारी होंगे। इसे ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। आइए विस्तार से इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं….

Xiaomi 13T Series
Xiaomi 13T Series

Xiaomi 13T सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स में अगर सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi 13T में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जबकि Xiaomi 13T Pro एक 6.67-इंच OLED पैनल के साथ आने की संभावना है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है। वहीं, अगर चिपसेट की बात करें तो इसके Xiaomi 13T मॉडल एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 Ultra SoC से लैस हो सकता है। वहीं दूसरी ओर Xiaomi 13T Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया जा सकता है। दोनों हैंडसेट्स एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 के साथ आ सकते हैं।

Xiaomi 13T सीरीज का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

कैमरा की बात करें तो फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ Leica 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। फोन में 50 मेगापिक्सल Leica 2x टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। वहीं फोन के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसके साथ 5000 एमएएच की बैटरी और हाइपरचार्ज तकनीक के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी का सपोर्ट मिलेगा। फोन के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी मिलेगी।

Xiaomi Pad 6 Max : 8,600mAh की बैटरी से लैस होगा शाओमी का ये धांसू टैबलेट, लॉन्च से पहले जान ले फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular