Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलBCCI Media Rights : नीलामी में वायकॉम 18 ने मारी बाजी, हासिल...

BCCI Media Rights : नीलामी में वायकॉम 18 ने मारी बाजी, हासिल किए पांच साल के लिए टीवी और डिजिटल अधिकार

BCCI Media Rights : वायकॉम 18 ग्रुप ने डिज्नी+हॉटस्टार को मात देते हुए टीम इंडिया के सभी अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार को हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से ई-नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। इसी के साथ बीसीसीआई ने अगले पांच साल (2023-2028) के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी कर दी है। वायकॉम 18 ग्रुप ने ये अधिकार अपने नाम किए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। अब अगले पांच साल (सितंबर 2023-मार्च 2028) तक भारतीय क्रिकेट टीम के सभी घरेलू मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखे जा सकेंगे। वहीं, मोबाइल फोन पर आप जियो सिनेमा एप पर ये मैच देख पाएंगे।

BCCI Media Rights
BCCI Media Rights

ट्विटर पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी

जय शाह ने ट्विटर पर लिखा “अगले पांच साल के लिए बीसीसीआई के डिजिटल और टीवी चैनल मीडिया अधिकार हासिल करने पर वायकॉम 18 ग्रुप के बधाई। भारतीय क्रिकेट दोनों जगहों पर निरंतर विकास जारी रखेगा। क्योंकि, आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग के बाद बीसीसीआई तक हमने अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई है। साथ मिलकर हम क्रिकेट फैंस की कल्पना को साकार करेंगे।”

जय शाह ने अगले ट्वीट में लिखा “इतने वर्षों में साथ देने के लिए स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बहुत-बहुत आभार। आपने दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट को उसके फैंस के बीच पहुंचाने में बहुत अहम योगदान दिया है।”

वायकॉम 18 के पास और भी कई इंवेट के प्रसारण के अधिकार

बता दें कि अब ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के साथ-साथ डिजिटल राइट्स BCCI media rights भी एक कंपनी को दिए जाते हैं। बीसीसीआई से मीडिया राइट्स अगले 5 साल के लिए हासिल करने के साथ वायकॉम 18 के पास अब कई और स्पोर्ट्स इवेंट के प्रसारण अधिकार हैं। इसमें आईपीएल का डिजिटल प्रसारण अधिकार, विमेंस प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल अधिकार, साल 2024 से साउथ अफ्रीका के घरेलू मैचों के भारत में प्रसारण अधिकार, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, साउथ अफ्रीका टी20, एनबीए, सीरीज ए के प्रसारण अधिकार हैं।

Viacom18 ने खरीदा वुमेंस आईपीएल का मीडिया राइट्स, जय शाह ने बताया महिला क्रिकेट के लिए एक नया सवेरा

- Advertisment -
Most Popular