Honor 90 : स्मार्टफोन ब्रांड Honor एक नए स्मार्टफोन के साथ भारत में बहुत जल्द वापसी करने वाला है। कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि Honor भारत में अपने स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर एक पोस्टर भी जारी किया गया है। इसके समय समय पर कई लीक्स सामने आए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी ग्लोबल मार्केट में पहले से लॉन्च Honor 90 के समान ही होंगे। इसको लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि यह फोन अगले महीने यानी सितंबर में हो सकती है।
Honor 90 के संभावित फीचर्स
बता दें कि भारत में भले ही इसे लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसे पहले ही यह फोन मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होनें वाले इस आगामी फोन के फीचर्स भी ठीक उसी के जैसे होंगे। Honor 90 के इस फोन को 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जहां रिफ्रेश रेट भी कमाल की मिलने वाली है। कर्व्ड OLED डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का सपोर्ट है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 12 जीबी तक रैम, 512 जीबी स्टोरेज मिलने वाला है।
कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन के साथ फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 67 वॉट का चार्जर भी दिया जा सकता है। बताते चलें कि अब तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की और से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
Honor 90 Lite pro : खत्म हुआ इंतजार, काफी समय बाद लॉन्च हुआ धांसू स्मार्टफोन