Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIshant Sharma : विराट कोहली और धोनी को लेकर ये क्या कह...

Ishant Sharma : विराट कोहली और धोनी को लेकर ये क्या कह गए ईशांत शर्मा ?

Ishant Sharma : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह घोनी ने भारतीय टीम के लिए जो किया है, वैसा शायद ही किसी ने किया होगा। धोनी ने टीम इंडिया को आईसीसी की अहम ट्रॉफी दिलाई। साथ ही उन्हें कई खिलाड़ियों के कैरियर बनाने में भी योगदान रहा है। कहा जाता है कि विराट कोहली को एक शानदार कप्तान बनाने में धोनी का ही योगदान रहा है। अब इसी कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कहा है कि विराट कोहली को महान कप्तान बनाने में धोनी का ही योगदान है।

Ishant Sharma
Ishant Sharma

विराट कोहली को महान कप्तान बनाने में धोनी का योगदान

दरअसल, जिओ सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “विराट जब कप्तान थे तब गेंदबाजी पूर्ण थी। जब हम माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेल रहे थे तो हम बदलाव के दौर से गुजर रहे थे। उसम समय शमी और उमेश नए थे और सिर्फ मैं मौजूद था। बाकी सभी को रोटेट किया जाता था। भुवी भी नया था। संवाद करने के मामले में माही भाई की कोई बराबरी नहीं है। उन्होंने गेंदबाजों को निखारा और विराट के लिए छोड़कर गए। शमी और उमेश समय के साथ अलग तरह के गेंदबाज बने और फिर जसप्रीत आया इसलिए उसे संपूर्ण पैकेज मिला।“

उन्होंने आगे कहा कि “कप्तान कोहली हर किसी के गुण पहचान लेते थे। सबसे अच्छी बात जो उन्होंने की वह यह थी कि वे हर किसी के गुणों को पहचानते थे, वह एक व्यक्ति के साथ एक चीज के बारे में बात करते थे।“ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कोहली ने समूह में प्रत्येक तेज गेंदबाज के लिए भूमिकाएं निर्धारित की थी और सभी को अलग-अलग सलाह देंगे, जिससे उन्हें निखरने का मौका मिला, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट में।

संन्यास के बाद विराट कोहली ने संभाली भारत की कप्तानी

बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2008 से लेकर 2014 तक टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही थी, इसी दौरान माही ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके सन्यास के बाद विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया।

Ishant Sharma: विराट के साथ पहली मुलाकात में ही सुन लिया ताना, टेस्ट दिग्गज ने बताया किस्सा

- Advertisment -
Most Popular