Realme C51 : रियलमी एक नए धांसू स्मार्टफोन के साथ मार्केट में बहुत जल्द उतरने वाला है। दरअसल, कंपनी ने देश में अपना नया C-सीरीज स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए इसकी लॉन्च की तैयारी कर रही है। इसका नाम Realme C51 होने वाला है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने देश में Realme C51 स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। Realme ने खुलासा करते हुए बताया कि वह 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में Realme C51 को लॉन्च करेगा। लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
Realme C51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 560 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आने वाला है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर UNISOC T612 12nm प्रोसेसर दिया जाएगा जो माली-G57 GPU के सपोर्ट के साथ आएगा। ये 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Realme C51 का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा + डेप्थ सेंसर, एलईडी फ्लैश के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बॉटम-फायरिंग स्पीकर, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वीओएलटीई, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
Realme 11 5G : Realme ने भारत में एकसाथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानें फीचर्स