Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsia Cup 2023 | Afghanistan Squad : एशिया कप के लिए टीम...

Asia Cup 2023 | Afghanistan Squad : एशिया कप के लिए टीम का हुआ एलान, विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक का कटा पत्ता

Asia Cup 2023 | Afghanistan Squad : अफगानिस्तान क्रिकेट ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। अफगानिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का एलान करते हुए मजबूत टीम बनाई है। इस टीम में विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान की वापसी हुई है। हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से वनडे सीरीज खेली थी जहां उन्हें 0-3 से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है। 17 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी को सौंपी गई है। अफगानिस्तान ने करीम जनत को एशिया कप स्क्वॉड में शामिल करके हर किसी को हैरान कर दिया। करीम की 6 साल बाद वनडे टीम में इस ऑलराउंडर की वापसी हुई है।

नेपाल की टीम उस छह टीमों में शामिल

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के दौरान कुल 13 मैच खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 में शिरकत करने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल हैं।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, गुलबदीन नईब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ (रिजर्व)।

अफगानिस्तान टीम का पहला मैच 3 सितम्बर

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य दो टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश है। अफगानिस्तानी टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। यह मैच 3 सितम्बर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। उनके पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एशिया कप का बेहतरीन मंच है। अफगानिस्तान की टीम इन दोनों ही टीमों को पटखनी देने की क्षमता रखती है। देखना होगा कि अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस इवेंट में कैसा रहेगा।

Asia Cup 2023 | Pakistan : पाकिस्तान का निमंत्रण बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया स्वीकार, एशिया कप के मैच देखने जाएंगे पाकिस्तान

- Advertisment -
Most Popular