Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsia Cup 2023 : युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुने जाने...

Asia Cup 2023 : युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर उनकी पत्नी नाराज, इंस्टाग्राम पर पूछ डाले सवाल

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। इस टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम में लगभग सारे अनभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम में विराट, रोहित के साथ साथ सूर्याकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी जगह दी गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम सेलेक्टरों ने टीम में एक भी लेग स्पिनर को नहीं लिया है। माना जा रहा था कि युजवेंद्र चहल को टीम में लेग स्पिनर के रुप में शामिल जरुर किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, इसके विपरीत एशिया कप के लिए नेपाल, पाकिस्तान जैसी टीमों ने लेग स्पिनर पर दांव खेला है।

Asia Cup 2023: Yuzvendra Chahal's wife angry over not being selected in the team
Asia Cup 2023

चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का फूटा गुस्सा

बता दें कि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, चहल लगातार टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे हैं। पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें चुना गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वो टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले। अब एशिया कप की टीम में उन्हें नहीं चुने जाने पर पत्नी धनश्री वर्मा का गुस्सा फूटा है। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है।

इंस्टाग्राम पर लोगों से पूछा सवाल

दरअसल, धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा, “अब मैंने इस पर गंभीरता से सवाल उठाना शुरू कर दिया है। अगर अति विनम्र और इंट्रोवर्ट होना किसी शख्स के करियर को नुकसान पहुंचा सकता है तो क्या जीवन में आने बढ़ने के लिए हम सभी को एक्सट्रोवर्ट और तेज-तर्रार बनना चाहिए? अंत में ये आपके और भगवान के बीच का मामला है और आप भाग्यशाली हैं कि ईश्वर आपके साथ है।”

अब धनश्री के इस पोस्ट के बाद चर्चा हो रही है कि क्या युजवेंद्र चहल के साथ नाइंसाफी हुई है? क्या चहल अपने खेल नहीं, बल्कि टीम और कप्तान से बहुत अच्छे रिश्ते नहीं होने की वजह से बाहर हुए हैं? कम से कम धनश्री के पोस्ट से तो ऐसा ही लगता है।

भारतीय टीम में एक भी लेग स्पिनर नहीं

आपको बताते चलें कि इससे पहले, चहल ने भी एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोजी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि चहल ने कुछ शब्द नहीं लिखे थे। ये तो तय है कि भारतीय टीम एक बड़े जोखिम के साथ एशिया कप में भाग लेगी। पिच की कंडीशन को देखते हुए एक लेग स्पिनर का टीम में होना तो बनता ही था। ये बात और लोगों ने भी कही है। हाल ही में गौतम गंभीर ने भी कहा था कि चहल को टीम में होना चाहिए था। यहां तक कि हरभजन सिंह ने चहल को लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दे दिया था।

Yuzvendra Chahal : RCB से निकाले जाने पर Chahal ने निकाली भड़ास, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

- Advertisment -
Most Popular