Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme GT 5 की ऑफिशियल लॉन्च डेट आई सामने, दो बैटरी मॉडल...

Realme GT 5 की ऑफिशियल लॉन्च डेट आई सामने, दो बैटरी मॉडल के साथ किया जाएगा पेश

Realme GT 5 : रियलमी फैंस बेसब्री के साथ नए स्मार्टफोन Realme GT 5 का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब उसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। इस  फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ कंपनी Buds Air 5 ईयरफोन को भी लॉन्च करने वाली है।  रियलमी जीटी 5 के Realme GT 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। जीटी 3 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 के दौरान 649 डॉलर (लगभग 53,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आइए विस्तार से इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते है….

Realme GT 5
Realme GT 5

 

Realme GT 5 के संभावित फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। सबसे पहले अगर डिसप्ले  की बात करें तो  Realme GT 5 को 6.74 इंच OLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मार्केट में उतार सकती है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक्स के अनुसार यह मोबाइल एंड्राइड 13 पर रन करेगा जिसको 24GB RAM के साथ लैस किया जाएगा।

Realme GT 5 का कैमरा सेटअप व बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर पर Sony IMX890 से लैस 50MP, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस हो सकता है। वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, अगर बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो बैटरी मॉडल में उतारा जा सकता है। जिसमें एक बेस मॉडल में 4600mAh बैटरी और दूसरे में 5200mAh बैटरी होगी।

लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग होने वाली है। इसमें यूजर्स को 240W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। माना जा रहा है कि इसका चार्जर स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज करेगा।

Realme 11 Pro Series: भारत में लॉन्च के लिए तैयार, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट

- Advertisment -
Most Popular