Asia Cup 2023 : बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जिसके बाद कई चीजों पर बात शुरु हो गई है। इस बार एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। टीम के अनांउसमेंट के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बातचीत की गई जिसमें तिलक वर्मा के साथ-साथ चहल और शिखर को मौका नहीं देने पर सवाल किया गया। इस प्रेस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर शामिल रहे। उन्होंने वर्ल्ड कप और एशिया कप के प्लान को लेकर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि चहल और धवन को एशिया कप में मौका क्यों नहीं मिला।
ये दोनों हमारे बेस्ट प्लेयर हैं – अगरकर
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम एशिया कप की टीम अनाउंस कर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। हम पिछले कुछ दिनों से इंजरी से जूझ रहे थे। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोटिल थे, लेकिन अब वह वापसी कर चुके हैं। हमने फिजियो से भी उनकी रिपोर्ट मांगी है। ये दोनों हमारे बेस्ट प्लेयर्स हैं। हमारे पास 17 प्लेयर्स हैं। हमें उम्मीद है कि हम एशिया कप में जरुर अच्छा करेंगे। शुभमन गिल, ईशान किशन और शिखर धवन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से सभी को टीम में शामिल करना पॉसिबल नहीं है।
वो जानता है कि क्या करना है – रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के सवाल पर कहा, ‘हार्दिक पंड्या शानदार खिलाड़ी है। उसे पता है कि उसे क्या करना है। उसके साथ काम करना काफी अच्छा रहा है। चार नंबर पर किसी खिलाड़ी को खिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपको पूरी टीम जीत दिलाती है। शुरु के तीन खिलाड़ी टीम की बैटिंग में काफी मदद करते हैं। हम चहल को टीम में नहीं ले सके क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों को शामिल करने की लिमिट है। हम उन्हें वर्ल्ड कप में जरुर देखना चाहेंगे। ऋषभ पंत एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें थोड़ा और समय लग सकता है।’
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन
30 अगस्त से हो रही है टूर्नामेंट की शुरुआत
बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है जिसमें भारतीय टीम के साथ साथ नेपाल की टीम भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान की सह-मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह देश शामिल हो रहे हैं और इनमें से चार देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है।