Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलJay Shah and Rahul Dravid meeting : जय शाह और राहुल द्रविड़...

Jay Shah and Rahul Dravid meeting : जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच 2 घंटे चली मीटिंग, विश्व कप समेत बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी को लेकर मंथन

Jay Shah and Rahul Dravid meeting : एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होने वाला है। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका एलान होने वाला है। अभी तक इसके डेट को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। चयन समिति का मानना है कि बहुत जल्द टीम के चयन का काम शुरु किया जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम के पास एक और चुनौती अभी भी बनी हुई है। गौरतलब है कि पिछले दस साल से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के अंदर कई बदलाव किए गए हैं। कोच से लेकर कप्तान तक दूसरे खिलाड़ी को सौंप दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से यह उम्मीद है कि वो भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाएंगे।

Jay Shah and Rahul Dravid meeting
Jay Shah and Rahul Dravid meeting

बीसीसीआई सचिव जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच हुई बैठक

इसी कड़ी में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोच राहुल द्रविड़ के बीच एक मीटिंग हुई है जिसमें इन्हीं सभी बातों पर चर्चा की गई है। जय शाह और द्रविड़ के बीच करीब दो घंटे तक एक बैठक हुई है। दोनों अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 से पहले मिले थे। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच यह बातचीत एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि एशिया कप और विश्व कप को लेकर लंबी बातचीत हुई। बैठक उस होटल में हुई जिसमें जय शाह ठहरे हुए थे।

हर साल होती है इस तरह की मीटिंग पर इस बार का खास

इस तरह की मीटिंग हर बार देखी जाती है। लेकिन इस बार का मीटिंग खास बताया जा रहा है। रिपोर्टस के अनुसार एशिया कप और विश्व कप 2023 को लेकर बातें हुई होंगी। इस बैठक के बाद यह बात सामने आई है कि कोचिंग स्टाफ में बढ़ोतरी की जा सकती है। 2021 टी20 विश्व कप से ठीक पहले बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था।

Asia Cup 2023: जय शाह ने किया महामुकाबले का ऐलान, एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

- Advertisment -
Most Popular