Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर पी. चिदंबरम के...

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर पी. चिदंबरम के बयान पर भाजपा ने दिया जवाब, मनमोहन सिंह की दिलाई याद

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों सहित भारत में भी उत्साह का माहौल है। ब्रिटेन के पीएम पद पर पहुंचने वाले ऋषि सुनक पहले एशियाई और भारतवंशी हैं। कल ही उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और अपने संबोधन में उन्होंने ब्रिटेन के सामने खड़ी कई समस्याओं और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा साथ मिलकर काम करने की बात कही।

पी. चिदंबरम और थरूर ने क्या कहा ?

ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पी. चिदंबरम ने कहा कि पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक। अमेरिका और यूके के लोगों की तरह भारत को भी अल्पसंख्यक को सत्ता में लाना चाहिए। पी चिदंबरम द्वारा किए गए इस ट्वीट का समर्थन करते हुए हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि, अगर ऐसा होता है तो मुझे बहुत खुश होगी। यह मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और शशि थरूर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने मनमोहन सिंह की दिलाई याद

कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता के बयान के जवाब में भाजपा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, कांग्रेस में अल्पसंख्यक का मतलब एक विशेष वर्ग है। उनके अलावा ये किसी को अल्पसंख्यक नहीं मानते। भाजपा ने कहा कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब ये दोनों नेता उनके मंत्रिमंडल में थे। लेकिन कांग्रेस के लोग शायद मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री मानते ही नहीं है। बता दें कि ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है और उनके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ब्रिटेन सहित भारत के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला है। बता दें कि ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है। उन्होंने कल ही ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय से मुलाकात कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।

- Advertisment -
Most Popular