Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 4th T20 Playing-11 : ईशान की वापसी या यशस्वी...

IND vs WI 4th T20 Playing-11 : ईशान की वापसी या यशस्वी को दूसरा मौका, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs WI 4th T20 Playing-11 : भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला आज शाम आठ बजे से वेस्टइंडीज की टीम से होगा। टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल हैं। पांच मैचों की सीरीज का आज चौथा मैच हैं जहां भारतीय टीम की नजर 2-2 से सीरीज को बराबर करने पर होगी। बता दें कि भारतीय टीम शुरूआती दो मैच हार गई थी। हालांकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। उस मैच में भारतीय टीम की सलाम जोड़ी एक बार फिर से फेल रही थी। कप्तान हार्दिक पांड्या आज के मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकतें है।

IND vs WI 4th T20I Team India Playing 11 Almost Confirmed Florida Lauderhill Records All Matches | टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई तय, चौथे टी20 में इन खिलाड़ियों की जगह बिल्कुल

तिलक वर्मा और सूर्याकुमार फॉम में बरकरार

सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीता था। दूसरा मैच भी वेस्टइंडीज ने जीता था, तब लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने 2 विकेट से मुकाबले को जीता था। टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर खुद को सीरीज में जिंदा रखा है। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं, पिछले दो मैच की फॉर्म बरकरार रखते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया, लेकिन वह टेस्ट वाली फॉर्म यहां जारी नहीं रख सके और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम वहीं पुराने गेंजबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। अभी तक स्पिनरों ने अपना प्रभाव छोड़ा है। तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन की धुन पर कैरेबियाई बल्लेबाजों को नाच नचाया। वहीं, अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी सेक्शन में बदलाव करने से बचेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीजः ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जेसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओवेड मेकोय

 

- Advertisment -
Most Popular