Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलTilak Varma : भारत के पूर्व चयनकर्ता ने तिलक वर्मा की जमकर...

Tilak Varma : भारत के पूर्व चयनकर्ता ने तिलक वर्मा की जमकर की तारीफ, वर्ल्ड कप में भी मौका देने की कही बात

Tilak Varma : भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए फिलहाल सबकुछ अच्छा चल रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा का बल्ला शानदार अंदाज में चला है। वर्मा टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला। हालांकि, उन्होनें टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को निराश नहीं किया। अपने डेब्यू मैच में ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। दूसरे टी20 मैच में भी उन्होनें शानदार अर्धशतक जड़ा साथ ही तीसरे मैच में भी 49 रन की दमदार पारी खेली। उम्‍मीद है कि शेष दो टी20 मैचों में वो शानदार प्रदर्शन करेंगे।

एमएसके प्रसाद नें जमकर की सराहना

इस शानदार पारी को हर कोई सराहना कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”तिलक वर्मा के हैदराबाद के लिए लिस्‍ट ए रिकॉर्ड देखिए। उन्‍होंने 25 लिस्‍ट ए मैच खेले और उनकी औसत 55 से ज्‍यादा की रही। इस दारौन पांच शतक और पांच अर्धशतक जमाए। इसका मतलब है कि 50 प्रतिशत बार उन्‍होंने 50 रन को शतक में तब्‍दील किया है। उनका स्‍ट्राइक रेट 100 से ज्‍यादा का रहा।”

Tilak Varma
Tilak Varma

प्रसाद नें बांधे तारीफों के पूल

एमएसके प्रसाद ने तिलक वर्मा को विश्व कप में भी मौका देने की बात कही है। उन्होनें कहा है कि अगर सीनियर खिलाड़ी फिट नहीं है तो यह खिलाड़ी एक विकल्प हो सकता है। इसपर उन्होनें कहा, ”अगर श्रेयस अय्यर जगह नहीं मिले तो फिर तिलक वर्मा को वर्ल्‍ड कप में मौका देने में कोई खराबी नहीं। आप तभी तिलक वर्मा के बारे में सोचेंगे। मगर मुझे उम्‍मीद है कि वो जल्‍द ही भारत की सीमित ओवर टीम में नियमित हो जाएंगे।”

युवा बल्लेबाज का आंकड़े शानदार

मालूम हो कि मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर काफी दिनों से चोटिल हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस में अब जाकर धीरे धीरे सुधार आ रही है। बता दें कि इस युवा बल्लेबाज के आंकड़े भी शानदार है। हालांकि, भारत के मेन टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 25 लिस्‍ट ए मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए।

 

- Advertisment -
Most Popular