Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRohit Sharma : विश्व कप 2011 के पलों को याद करते हुए...

Rohit Sharma : विश्व कप 2011 के पलों को याद करते हुए रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- करीब से नहीं देखा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इनदिनों आराम कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के कई सीनियर खिलाड़ी को रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का विश्व कप को लेकर दिया गया एक बयान खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस साल भारत की अगुवाई में विश्व कप का आयोजन किया जाना है जो 5 अक्टूबर से खेला जाएगा।

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2011 के कुछ पलों को किया याद

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी बेहद ही करीब से नहीं देखी है। रोहित ने साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के पल को याद करते हुए कहा कि मैंने आज तक कभी ट्रॉफी को करीब से नहीं देखा है। उन्होनें इस पर बात करते हुए कहा-

”साल 2003 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और विश्व कप के फाइनल में एंट्री कर ली थी। सचिन तेंदुलकर को हर कोई जानता है जिस तरह से वह बल्ले से कोहराम मचाते थे और रनों का अंबार लगाते थे।  इसके बाद साल 2007 विश्व कप हमारे लिए अच्छा नहीं रहा और हम लीग स्टेज में क्वालीफाई नहीं कर सके, ये काफी निराशाजनक रहा। साल 2011 हम सभी के लिए बेहद ही खास रहा। इसके साथ मेरे दो भावना जुड़ी हुई है। पहली मैं इस टीम का हिस्सा नहीं था, जो कि काफी निराशाजनक बात रही। इस वजह से मैंने सोच लिया था कि आज के बाद कभी विश्व कप नहीं देखूंगा, लेकिन दूसरी ओर यादें। मुझे याद है टीम इंडिया बहुत शानदार तरीके से खेल रही थी।”

पिछले 10 सालों से टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने में रही है असफल

गौरतलब है कि भारतीय टीम 2011 के बाद से कोई विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, लगभग 10 साल से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई है। बता दें कि 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : आगामी विश्व कप को लेकर बुरी ख़बर आई सामने, केएल और श्रेयस हो सकते हैं बाहर  

- Advertisment -
Most Popular