England tour of India | Zak Crawley : विश्व कप के बाद भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। साल 2024 में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जहां दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेला गया जहां मुकाबला 2-2 की बराबरी पर टाई हो गया। शुरूआत में के मैचों में इंग्लैंड की टीम ने अपना बैजबॉल एप्रोच जारी रखा जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस एप्रोच को एक तरह से नाकाम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मुकाबले जीते जिसके बाद इंग्लैंड की टीम बैजबॉल को उतना सक्षम नहीं बना पाया।
भारत में दिखेगा बैजबॉल का प्रभाव
हालांकि, भारत के फैंस ये देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि क्या इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ भी बैजबॉल एप्रोच जारी रखेगा या नहीं। माना जा रहा है कि भारत में भी बाजबॉल क्रिकेट (Bazballs Cricket) का प्रभाव दिखेगा। इसे लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने कहा कि हम भारत के खिलाफ बाजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
जैक क्रॉली ने बताया क्या है तैयारी ?
जैक क्रॉली ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, मैं भारतीय पिचों के बारे में ज्यादा नहीं जानता, वहां पर कभी-कभी सीम और स्विंग होती है, जबकि ज्यादातर समय स्पिनर को मदद मिलती है। ऐसे में हमें लगता है कि हम स्पिन बहुत अच्छी तरीके से खेल लेंगे। इंडिया के पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि, मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या वे अहमदाबाद और चेन्नई की तरह चुनौतीपूर्ण होंगे, जहां हम पिछली बार खेले थे।”
पिछली बार इंग्लैंड को मुंह की खानी पड़ी
गौरतलब है कि जैक क्रॉली का फॉम एशेज सीरीज के दौरान काफी निराशाजनक रहा है। वो टीम के लिए ज्यादा रन बनाने में नाकाम साबित हुए हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने जब साल 2021 में भारत दौरा का किया था तो उस वक्त टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम का एप्रोच कैसा रहता है ?