KL Rahul : पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस साल के एशिया कप काफी नजदीक है। अभी तक इसके लिए टीम को खड़ा करने की तैयारी चल रही है। भारत का मीडिल ऑर्डर अभी तक तय नहीं है। इशान किशन, सूर्याकुमार या फिर संजू सैमसन ने अभी तक अपनी जगह मीडिल ऑर्डर में पूरी तरह से नहीं बना पाए हैं। हालांकि इस बीच कई रिपोर्टस सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल का एशिया कप में वापसी करना तय है। लेकिन श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक ये कहा जा रहा है कि उनका फिटनेस काफी मायने रखता है। हो सकता है कि वो इसके लिए टीम का हिस्सा नहीं भी हो पाएंगे।
राहुल ने नेट पर प्रैक्टिस करना किया शुरु
कई रिपोर्ट ये भी कह रहे हैं कि दोनों बल्लेबाज अभी तक फिट नहीं है और ऐसे में उनका टीम में चयन होना मुश्किल है। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2023 के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है, जिसके लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सूत्रों ने संकेत दिया है कि ये दोनों बल्लेबाज 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए विचार करने के लिए पर्याप्त रूप से स्वस्थ नहीं हुए हैं।
एशिया कप में उनकी वापसी लगभग तय
अगर एशिया कप में केएल राहुल खेलेंगे तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना तय है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबला को छोड़ दिया जाए तो बाकी दोनों वनडे में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। लेकिन केएल राहुल की वापसी से मिडिल ऑर्डर की परेशानी दूर हो सकती है। अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप से केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान हो गए थे चोटिल
बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने थी, लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह फैंस के लिए अच्छी खबर है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केएल राहुल पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह नेट्स प्रैक्टिस में शानदार लय में दिख रहे हैं।