Tilak Varma : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को जबरदस्त हार मिली। हालांकि, इस मैच में डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ी तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के से अपना खाता खोला। इसके बाद भी वह नहीं रुके और 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही तिलक ने रैना की तरफ फील्डिंग में भी कमाल का कैच लिया। उन्होंने डेब्यू मैच में दो कैच लपके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
तिलक वर्मा की इस पारी खुब हो रही है सराहना
तिलक के इस पारी की हर जगह तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग की सराहना की जा रही है। तिलक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत शुरुआत करने से पहले आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। साथ ही इंडिया-ए के लिए भी बेहतरीन पारी खेली थी। तिलक के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन शानदार रहे हैं। उन्होंने 2023 सीजन में 11 मैचों में 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। बता दें कि तिलक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड दौरे पर भी नजर आएंगे। जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह भारत की युवा टीम के साथ एशियन गेम्स में खेलने हांगझोऊ जाएंगे।
हर सीजन किया है कमाल का प्रदर्शन
तिलक वर्मा की सबसे खास बात है कि वह एक सीजन में ऐसा नहीं करते हैं। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने एक सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका खूब नाम हुआ लेकिन अगले ही सीजन फुस्स हो गए। सितारों से भरी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लाइनअप में तिलक वर्मा ने अपना अलग नाम बनाया है। इस 20 साल के खिलाड़ी ने दो सीजन के 25 मैच में 144 की स्ट्राइक रेट और 39 की औसत से 740 रन बनाए हैं। उन्होंने नंबर तीन से लेकर 6 तक पर बल्लेबाजी की है। ऐसे में तिलक हर रोल निभा सकते हैं।