IND vs WI 1st T20 | Hardik Pandya : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच में भारत को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। इस मैच में बल्लेबाजी भारत की तरफ से काफी खराब रही है। इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी इस मैच में फेल रही। हालांकि इस मैच में डेब्यूडेंट तिलक वर्मा ने अपने कुछ आक्रमक शॉट से जरुर मनोरंजन किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। हालांकि उन्होनें ये भी याद दिलाया कि इस मैच में लगभग सभी युवा हैं और उनसे गलती हो जाती है।
हमने कुछ गलतियां कीं – हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने कहा- हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और चीजें आसान लग रही थीं। हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करेगी। हम एक साथ आगे बढ़ेंगे। पूरे मैच के दौरान हमने खेल पर नियंत्रण बनाया हुआ था। यही इस खेल की सकारात्मकता है। आगे चार अच्छे मैच और आने वाले हैं। हार्दिक ने स्वीकार किया कि किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए विकेट हाथ में रखना महत्वपूर्ण है। 16वें ओवर में भारत ने हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन दोनों का विकेट गंवा दिया था। यहीं से मैच पलट गया।
हमनें कुछ अच्छे शॉट भी खेले – पांड्या
हार्दिक ने इसका जिक्र करते हुए कहा, “टी20 क्रिकेट में यदि आप विकेट खो देते हैं, तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। इस मैच में भी बिल्कुल यही हुआ। कुछ अच्छे हिट या गलत हिट मैच का रुख बदल सकते हैं। जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो इससे हमारा लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया।
मुकेश एक अच्छे इंसान हैं – हार्दिक
प्लेइंग-11 को लेकर हार्दिक ने कहा- हम दो रिस्ट स्पिनर्स (कुलदीप और चहल) को एक साथ खेलने का मौका देना चाहेंगे। अक्षर लोअर ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हमें लगा कि यह सही कॉम्बिनेशन था। मुकेश कुमार के लिए वेस्टइंडीज में बिताए गए दो सप्ताह, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया, वास्तव में अच्छा है। मुकेश एक अच्छे इंसान हैं। उनका दिल साफ है। वह टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने लगातार कुछ ओवर फेंके और वह शानदार था।
बता दें कि इस मैच में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। वहीं, टीम इंडिया ने इस सीरीज में हार के साथ इस श्रृंखला की शुरुआत की है। मेजबान वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में भारत को चार रन से हरा दिया। विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।