IND vs WI 1st T20 : गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। वहीं, टीम इंडिया ने इस सीरीज में हार के साथ इस श्रृंखला की शुरुआत की है। मेजबान वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में भारत को चार रन से हरा दिया। विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार शुरुआत की। पहला विकेट 29 रन पर गिरा। हालांकि, दुसरा विकेट उसके तुरंत बाद गिरा जिससे वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में लग रही थी। 96 रन पर वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन (41) और रोवमन पॉवेल (48) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप और चहल ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। 150 रन के लक्ष्य का जवाब में भारत ने 5 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा दिया। भारत ने 77 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार (21) और तिलक वर्मा (39) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ। हार्दिक और संजू सैमसन से बल्लेबाजी में उतनी दमखम नहीं दिखा पाए। इस तरह से भारतीय टीम कुल 145 रन ही बना सका और मुकाबले को चार रन से गवां दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs WI : कप्तान हार्दिक पांड्या ने विंडीज क्रिकेट पर जताई नाराजगी, कहा- “…उम्मीद है वो इसपर काम करेंगे”