Ravindra Jadeja on Kapil Dev : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कपिल देव (Kapil Dev) के आधुनिक क्रिकेटर्स को घमंडी और अहंकारी बताने वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होनें जवाब देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं और अच्छा करना चाहते हैं। जब भी टीम हारती है तब ही ऐसी बातें उठती है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज के क्रिकेटरों के व्यवहार को लेकर काफी कुछ बोला था।
भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने वर्तमान खिलाड़ियों को उनके रवैये के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है। इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। यही बड़ा अंतर भी है।‘
जडेजा ने कपिल देव पर किया जबरदस्त पलटवार
जडेजा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे तो पता नहीं कि ऐसा कब बोला। अभी आप बता रहे हो तो पता चल रहे हैं। मैं इतना सोशल मीडिया में सर्च नहीं करता हूं, लेकिन सबका अपना-अपना ओपिनियन है कि पूर्व खिलाड़ियों को क्या लग रहा है। ऐसा कुछ नहीं है। सभी खिलाड़ी अपने क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं। सभी मेहनत कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने कुछ भी ग्रांटेड ले रखी है कि हम तो टीम में फिक्स हैं। ऐसा कुछ नहीं है। सभी अपनी मेहनत कर रहे हैं। जब-जब मौका मिल रहा है तब अपना 100 फीसदी दे रहे हैं और टीम इंडिया को जिताने की कोशिश कर रहे हैं।“
जडेजा ने इसको लेकर और भी कहा। जडेजा ने आगे कहा कि “जब भारत कोई गेम हारता है तो ऐसे सवाल उठते हैं। कोई भी अहंकारी नहीं है। हर कोई भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खेल रहे हैं देश के लिए। कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबला आज
बता दें कि जडेजा फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में व्यस्त हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। जडेजा ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। खासकर टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। निर्णायक मुकाबला त्रनिदाद में मंगलवार यानी आज खेला जाएगा।