Salman Khan: बिग बॉस 16 की दमदार पॉपुलैरिटी के बाद अब बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को ही बिग बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग का भी जिम्मा सौंप दिया गया है और मेकर्स का ये एक्सपेरिमेंट जमकर रंग भी ला रहा है। दरअसल, शो की टीआरपी दिन दुनी और रात चौगुनी बढ़ती जा रही है। खासकर शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने के बाद फेमस यूट्यूबर एल्विस यादव ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। आए दिन एल्विस और घरवालों के पंगों को दर्शक खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: Salman Khan: सोशल मीडिया पर सलमान खान हुए ट्रोलिंग का शिकार, फोटो देख नेटिजन्स ने उड़ाया एक्टर का मजाक
वीकेंड के वार पर सलमान खान को आया गुस्सा
हालांकि बीते दिन वीकेंड का वार पर सलमान खान का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला, जब उन्होंने पूरे हफ्ते के बीच घरवालों द्वारा किए गए हंगामों का बहीखाता खोला और एक-एक करके सबकी क्लास लगाई। इस दौरान सलमान खान ने एल्विश यादव को भी खूब फटकार लगाई और उन्हें उनकी गलतियों का एहसास कराया। ऐसे में सलमान खान से डांट खाने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव फूट-फूट कर रोने लगे।
#ElvishArmy #ElvishYadav𓃵 #ElvishYadavArmy #lawrenceBishnoi bhai aur #goldybrar bhai
Kuch vaada kiya tha aapne#ElvishArmy𓃵 Bhaiyo like and retweet karo ye post pic.twitter.com/vNoZzkyICy— fakerajput11111997 (@rajput111119971) July 30, 2023
एल्विस के सपोर्ट में उतरा गोल्डी बरार
आपको बता दें कि एल्विस को यूं रोता देख उनके फैंस तो उनका सपोर्ट में उतरे ही और साथ ही साथ सलमान का नंबर 1 दुश्मन गोल्डी बरार भी एल्विस यादव के सपोर्ट में उतर गया है। दरअसल, एल्विस यादव को सलमान की डांट के बाद रोता देख गोल्डी बरार ने एक ट्वीट करते हुए एल्विस यादव के साथ किए गए बर्ताव को बुरा बताया ही, साथ ही साथ ये भी कह दिया कि उनके साथ हुए इस बर्ताव का बदला गोल्डी बरार लेगा। इस ट्वीट ने एक बार फिर सलमान खान और उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
कौन है गोल्डी बरार?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डी बरार कनाड़ा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसने पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। गोल्डी बरार के अलावा लॉरेंस बिश्नोई से भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या का निर्देश भी लॉरेंश बिश्नोई को गोल्डी बरार ने ही दिया था।