Friday, November 1, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलMohammad Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से...

Mohammad Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से मोहम्मद सिराज बाहर, टखने में दर्द के कारण नहीं खेल पाएंगे मैच

Mohammad Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी 27 जुलाई को खेला जाना है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जिसके लिए फैंस को कुछ देर इंतजार करना होगा। हालांकि, इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे देखकर फैंस खुश होंगे। दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीसी ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि आगीमी तीनों ही मैचों के लिए सिरीज टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं।

Mohammad Siraj के टखने में दर्द

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। टीम ने बारबाडोस में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग नहीं की है। गौरतलब है कि लंबे समय से मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के लिए लगातार प्रमुख गेंदबाज के रुप में खेले हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

शार्दुल ठाकुर पर अतिरिक्त भार

सिराज के नहीं होने के कारण भारतीय स्कॉड में मौजुद शार्दुल ठाकुर पर अतिरिक्त भार आने वाला है। उमरान मलिक और मुकेश कुमार ने काफी कम मैच खेला है, ऐसे में शार्दुल ठाकुर पर लोड ज्यादा रहने वाला है। बता दें कि हाल ही में भारत ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था। उस टीम के कुछ सदस्य स्वदेश लौट गए हैं। उनमें अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी शामिल हैं। सिराज भी इन्हीं खिलाड़ियों के साथ भारत लौटे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्कॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

 

- Advertisment -
Most Popular