Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलHappy Birthday Jonty Rhodes : वो जिसनें क्रिकेट में फिल्डिंग का पैमाना...

Happy Birthday Jonty Rhodes : वो जिसनें क्रिकेट में फिल्डिंग का पैमाना ही बदल दिया, आज मना रहें हैं अपना 54वां जन्मदिन

Happy Birthday Jonty Rhodes : इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) आज यानी 27 जुलाई को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। कहते हैं न कि चीते जैसी फुर्ती और बाज जैसी नजर हो तो आप जीवन में सर्वश्रेष्ठ जरुर कहलाएंगे। ये बात जोंटी के लिए बिल्कुल फिट बैठती है। दुनिया जोंटी को इसी चीज के लिए जानती है। कहा जाता है कि जोंटी ने क्रिकेट में फिल्डिंग का पैमाना ही बदल दिया। रोड्स पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको सिर्फ फिल्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच मिल चुका है। यहीं कारण है कि जोंटी रोड्स जैसा फिल्डर अब तक क्रिकेट इतिहास में नहीं पैदा हुआ है।

साउथ अफ्रीका में हुआ था जन्म

जोंटी रोड्स का जन्म साउथ अफ्रीका में 27 जुलाई 1969 को हुआ था। उनका पूरा नाम जोनाथन नेल रोड्स है। उनके पिता रग्बी खिलाड़ी और मां टेनिस खिलाड़ी रहीं। उनको बचपन में हॉकी खेलने का शौक था। वो हॉकी खेलते थे। जॉन्टी ने साउथ अफ्रीका को हॉकी में भी रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने 1992 के ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था, लेकिन उनकी टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसके बाद उन्हें 1996 के ओलंपिक्स के लिए भी ट्रायल देने बुलाया गया था लेकिन इंजरी के कारण वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और क्रिकेट में ही अपना करियर बना लिया।

Happy Birthday jonty rhodes
Happy Birthday jonty rhodes

दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर

रोड्स की फिल्डिंग के लेवल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 139 कैच लिया है। रोड्स ने करियर में 8467 रन भी बनाए। रोड्स को अब तक का दुनिया का सबसे बेहतरीन फिल्डर माना जाता है। जोंटी को भारत बहुत पसंद है। वह इसे अपना दूसरा घर मानते हैं। 24 अप्रैल 2015 को जोंटी की दूसरी पत्नी मेलानी ने मुंबई में एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने ‘इंडिया’ रखा।

भारत के खिलाफ टेस्ट में किया था डेब्यू

रोड्स के वनडे करियर की बात करें उन्होनें साल 1992 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होनें अपनी ताकत के बारे में बता दिया था। 245 वनडे में इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कुल 5935 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 121 रन रहा है। इसके अलावा रोड्स ने अपने वनडे करियर में कुल 105 कैच लपके। वहीं, टेस्ट की बात करें तो जोंटी ने भारत के खिलाफ 13 नवंबर 1992 में डरबन में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 52 मैच खेले जिसमें 35.66 की औसत से कुल 2532 रन बनाए। इस दौरान जोंटी के बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक निकले।

 

- Advertisment -
Most Popular