Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज खेली जा रही है जहां पांच में से चार मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीतकर मैच में अपनी पकड़ बना ली थी जिसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की। चौथा मुकाबला पानी के चलते रद्द हो गया। हालांकि, इंग्लैंड के पास मैच मे बराबरी करने का मौका है। अगर पांचवे मुकाबलें मे इंग्लैंड को जीत मिलती है तो इंग्लैंड बराबरी कर सकता है।
हाल हीं में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ी बात कही थी। वॉन ने कहा था कि इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट मैच होगा। अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर नें इसका जवाब दिया है।
वॉन ने स्मिथ और डेविड के सन्यांस के बारे मे की थी बात
वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि जब बारिश होती है तो पत्रकारों को गपशप करने का मौका मिलता है और इसी दौरान उन्होंने ये बातें सुनीं कि वॉर्नर द ओवल पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं। वॉन ने साथ ही कहा कि उन्होंने ये बातें भी सुनी हैं कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से द ओवल में आखिरी बार उतर सकते हैं। वॉन ने कहा कि उन्होंने ये बातें सिर्फ सुनी हैं और इनकी सच्चाई के बारे में वह आश्वस्त नहीं हैं।
वार्नर ने वॉन की बात को बताया मजाक
इस बयान के बाद अब डेविड वॉर्नर से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने इस बयान को खारिज किया और कहा कि इस बारे में वह बात नहीं करना चाहते है क्योंकि वह कोई संन्यास नहीं ले रहे है। वार्नर ने कहा कि जाहिर है, यह एक मजाक है, मैं इसे बहुत गंभीरता से नहीं लूंगा। मैंने इस बारे में कोई प्लान नहीं बनाया है।
एशेज में वार्नर का प्रदर्शन रहा है बेकार
इस एशेज़ सीरीज में वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है। वहीं तीन पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर पाए हैं। हालांकि, एशेज के दौरान ही उन्होनें अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। स्मिथ ने हालांकि अभी तक अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है।