Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI ODI 2023 : 27 जुलाई से होने वाले वनडे...

IND vs WI ODI 2023 : 27 जुलाई से होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान

IND vs WI ODI 2023 : भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान शाई होप के हाथों मे दी गई है, जबकि रोवमन पॉवेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा।

होल्डर और पूरन को टीम में नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप विकेट के पीछे भी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि निकोलस पूरन टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह इस समय मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं। हॉप के अलावा ऑलराउंडर जेसन होल्डर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि यह दोनों खिलाड़ी टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जेडन सील्स, लेग स्पिनर यानिक कारिया और बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती सहित तीन खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों से उबर गए हैं और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनकी वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को मिली हार

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया है। भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से अपने नाम किया था।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बारिश विलेन बनी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में भारत को लगभग जीते हुए टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

 

- Advertisment -
Most Popular