Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 2nd Test : भारी बारिश के कारण दूसरा टेस्ट...

IND vs WI 2nd Test : भारी बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs WI 2nd Test : पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। इस वजह से भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। लगातार बारिश के कारण पांचवे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके वजह से यह मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा।

IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया 1-0 से जीती सीरीज

भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा था। रविवार का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे। पांचवें और आखिरी दिन उसे 289 रन की जररूत थी। वहीं, भारत को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे। हालांकि, कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में भारत को 1-0 से ही संतुष्ट होना पड़ा। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछली हार 2002 में मिली थी। तब अपने घरेलू मैदान पर विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था। इसके बाद हुई नौ सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत की पहली जीत

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (2023-25) में भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी। पहला टेस्ट जीतकर भारत ने 12 अंक पा लिए थे। बता दें कि किसी टीम के एक टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते हैं, जबकि टाई पर छह अंक और ड्रॉ पर चार अंक मिलते हैं। ऐसे में आखिरी दिन बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ, क्योंकि टीम को चार अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि दिन का खेल होता, तो भारत के पास विंडीज को ऑलआउटकर कर दूसरा टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते। ऐसे में WTC के इस चक्र में भारत के कुल अंक 24 हो जाते और यह आगे टीम इंडिया की मदद करता। हालांकि, ऐसा न हो सका।

- Advertisment -
Most Popular